Today Breaking News

यूपी पुलिस भर्ती 2021 : UPPRPB ने SI की 9534 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. UP Police SI Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) की ओर से निकाली गई यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। यूपीपीआरपीबी ने अंतिम तिथि 16 दिन बढ़ाते हुए अब 15 जून 2021 तय की है। पहले यह 30 मई थी। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि कोविड-19 महामारी व लॉकडाउन होने, सायबर कैफ बंद होने आदि कारणों से भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरे जाने के लिए जरूरी प्रमाणपत्र बनवाने में समस्याएं आ रही हैं। उनकी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिन और बढ़ाते हुए 15 जून 2021 किए जाने का निर्णय लिया है।  

एसआई के कुल 9534 पदों में 3613 पद अनारक्षित हैं। 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।


यहां जानें भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल

- एसआई के 9534 रिक्त पदों में नागरिक पुलिस में 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद हैं। 


योग्यता 

नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए - साइंस साइड में ग्रेजुएट।


आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष। इस भर्ती के वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसका जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो। 


उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।


वेतनमान - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये 


कद-काठी संबंधी योग्यता 

ऊंचाई 

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी

एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी


सीना 

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी

ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।


महिलाओं के लिए 

ऊंचाई 

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 152 सेमी

एसटी वर्ग के लिए - 147 सेमी


वजन 

सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम


कैसे होगा चयन 

लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।


लिखित परीक्षा का पैटर्न 

लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। 

सामान्य हिन्दी - 100 अंक

मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा - 100 अंक

मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा - 100 अंक


लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 


शारीरिक दक्षता परीक्षा 

पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिलाओं के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।


आवेदन फीस 

जनरल व ओबीसी - 400 रुपये 

एससी, एसटी - 400 रुपये 


फाइनल मेरिट 

ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।


हर बार की तरह लाखों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे, ऐसे में जाहिर है कई उम्मीदवारों के मार्क्स में टाई होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। जो पीईटी में सफल होंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट में जगह मिलेगी। 


अगर फाइनल मेरिट में दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स समान आते हैं तो किसका चयन होगा? किसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा? इसके लिए यूपीपीआरपीबी ने तीन नियम बनाए हैं। इन नियमों पर खरा उतरने वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। 


रूल नंबर - 1

1- (a) जिसके पास DOEACC/NIELIT सोसायटी से कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट हो। 

 (b)- प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 साल तक सेवा की हो

 (c)- एनसीसी बी सर्टिफिकेट हो। 


अगर ऊपर दी गई योग्यता रखने वाले व्यक्ति को वरीयता दी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति के पास ऊपर में से एक से अधिक योग्यता है तो उसकी योग्यता कोई एक ही मानी जाएगी। 


रूल नंबर 2 - अगर अब फैसला नहीं होता है तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। 


रूल नंबर 3 - 10वीं के सर्टिफिकेट में जो अभ्यर्थी का नाम होगा, उसके नाम के पहले अंग्रेजी अक्षर के अनुसार वरीयता दी जाएगी। जिसका अंग्रेजी अक्षर वर्णमाला में पहले आएगा, उसे वरीयता दी जाएगी।

'