Today Breaking News

Ghazipur: 18 प्लस के युवाओं का 14 जून से शुरू होगा कोविड टीकाकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड-19 टीकाकरण है। ऐसे में 1 जून से शुरू हुए 18 प्लस के लोगों के टीकाकरण के प्रति युवाओं ने पूरा जोशो खरोश दिखाना शुरू कर दिया है। जिसका नतीजा रहा कि आगामी 9 जून को युवाओं के द्वारा बुक किए गए स्लॉट के बाद भी वैक्सीन की कमी हो जाने के कारण उनका टीकाकरण नहीं हो पाया। 

ऐसे में 9 जून को स्लॉट बुक करा चुके युवाओं के लिए खुशखबरी है कि उनका 14 जून को टीकाकरण उनके द्वारा चयनित किए गए स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा। जिसके लिए शासन से वैक्सीन स्लॉट के अनुसार प्राप्त हो चुकी है।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। गाजीपुर के युवाओं ने भी 9 जून को टीकाकरण के लिए अपना स्लॉट बुक कराया था। लेकिन वैक्सीन की कमी हो जाने के कारण उन सभी लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया। 


ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 9 जून की बुकिंग को रीशेड्यूल करके 14 जून को कर दिया है। 9 जून को जिन युवाओं का शेड्यूल होने के बाद भी टीकाकरण नहीं हो पाया था उन सभी का उनके नियत स्वास्थ्य केंद्र पर 14 जून को टीकाकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद गाजीपुर में 19 स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही अभिभावक स्पेशल और 5 वर्कप्लेस के माध्यम से 14 जून को कुल 4175 लोगों का स्लॉट बुकिंग है। 


जिन का टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा 15 जून को 1975, 16 जून को 1975, 17 जून को 1775 लोगों का टीकाकरण कराने का स्लॉट बुकिंग हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक पूरे जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 प्लस और 18 प्लस के टोटल 322540 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें से 271231 लोगों को प्रथम डोज और 51309 लोगों को सेकंड डोज अब तक दिया जा चुका है।

'