Ghazipur: बीडीसी उपचुनाव में शफीकुल शमीम हुए विजयी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मजुई द्वितीय के बीडीसी उपचुनाव में जनता ने सहानुभूति का वोट देते हुए हाल ही में हुए चुनाव में विजयी प्रत्याशी की मां को ही विजेता बनाया है। बीते 2 मई को हुए मतगणना में यहां से अजहर साहनी को जीत मिली थी। उसका चुनाव से पहले ही 25 अप्रैल को निधन हो गया था। ऐसे में रिक्त हुए सीट के लिए कराये गये उपचुनाव में उसकी मां शफीकुल शमीम को जनता ने समर्थन दिया।
बीडीओ गोपाल यादव ने बताया कि विजेता शफीकुल शमीम को कुल 337 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रेशमा को 231 और तीसरे स्थान पर रही सुशीला को 183 वोट मिले। यहां कुल छह प्रत्याशी मैदान में रहे। तीन बूथों पर कुल 1806 में 1111 वोट पड़े थे, जिसमें 21 वोट अवैध पाया गया। इसी क्रम में चार गांव के 9 वार्ड सदस्यों का भी परिणाम घोषित किया गया। आसपुर से गिरिजा देवी, शिशुआपार वार्ड 8 से अमरावती, वार्ड 9 से कालिंदी, बौरवां वार्ड 3 से चंदन, वार्ड 6 से उद्रेश, कांदर के वार्ड 1 से विमला, वार्ड 5 से अर्चना, वार्ड 11 से लालजी और वार्ड 12 से गोविन्द जीत दर्ज कर सदस्य निर्वाचित हुए। विजेताओं व उनके समर्थकों में खुशी की लहर रही। सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी तैनात रहे।