Today Breaking News

Ghazipur: डा. बी राम को बीएचयू में विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक प्रो. बी. राम को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष बनाए जाने से स्थानीय विकास खण्ड के ग्रामसभा चौरा में हर्ष व्याप्त है। 

डा. बी. राम ग्रामसभा चौरा के रहने वाले हैं। उनके विभागाध्यक्ष बनने पर उनके गृह ग्राम चौरा के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें ढेरों शुभकाना दी। डा. बी राम ग्रामीण परिवेश में रहते हुए प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा लेकर पूर्वांचल के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष के पद पर पहुंचे हैं, जो ग्रामीणांचल में रह कर पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। डा. बी.राम की नियुक्ति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति ने की है। डा. बी. राम ने प्राथमिक शिक्षा अपने गृह ग्राम चौरा व हाई स्कूल और इंटर तक की शिक्षा महावीर इंटर कालेज मलिकपुरा से पूरी करने के बाद मेडिकल की उच्च शिक्षा एमडी छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविध्यालय कानपुर तथा व पीएचडी की शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की। प्रो. राम. को भीम रत्न, बेस्ट प्रोग्राम आफिसर, बेस्ट यंग साइन्टिस्ट, एक्सलेंस एकेडमीसीयन एवार्ड भी मिल चुका है।


'