Today Breaking News

Ghazipur: अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर एमएलसी नाराज, अपर्याप्त इंतजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के इलाज और इंतजाम के दावों की पोल एमएलसी आशुतोष सिन्हा के दौरे में खुल गई। एमएलसी के सवालों पर स्वास्थ्य अधिकारी जबाव देने की जगह बगले झांकते नजर आए तो हर वार्ड में बदइंतजामी नजर आई। कोविड वार्ड में अधूरे इंतजामों पर एमएलसी ने नाराजगी जताई तो वहीं डाक्टरों की घोर कमी को लेकर चिंता भी व्यक्त की। सीएमओ ने बेहतर इंतजामों की बात कही लेकिन वर्तमान हालात भी एमएलसी को अपर्याप्त ही नजर आए। उन्होंने हालातों की जानकारी पटल पर रखने और इंतजामों का सवाल विधान परिषद में उठाने की बात भी कही।

रविवार को वाराणसी परिक्षेत्र के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचे और सीएमओ से मुलाकात की। इसके बाद सपा नेताओं और सीएमओ समेत स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। एमएलसी ने सबसे पहले ओपीडी में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी की तो पता चला कि ओपीडी में चंद डाक्टर ही ड्यूटी पर मौजूद हैं। इसके अलावा मानक के आधे भी चिकित्सक नहीं हैं और सर्जन समेत विशेषज्ञों की तैनाती ही नहीं है। उन्होंने सीएमओ से डाक्टरों की मांग जाननी चाही तो डीओ का पत्र दिखाते हुए पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद सपा एमएलसी ने इमरजेंसी, दवा वितरण, ओटी, डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य वार्ड में देखा तो कई कक्षों में ताले लटकते मिले। इंतजामों के बाबत जानकारी ली तो बदइंतजामी ही नजर आई। एमएलसी आशुतोष सिन्हा जब कोविड वार्ड पहुंचे तो भावुक हो गए, मरीजों के हाल को देखकर और सुविधाएं नहीं मिलने की जानकारी पर गेट के बाहर से ही नाराज हुए। कोविड-19 वार्ड में रखे वेंटिलेटरों के टेक्नीशियन नहीं होने को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताया। उन्होंने स्वास्थ्य महकमे पर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने और मशीनरी के बाबत भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में इलाज के अभाव और मरीजों की मौत के बाद भी प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग नहीं चेता है और इंतजाम भी नहीं है। सरकार झूठे दावे कर रही है और हकीकत की तस्वीर दीगर है। इस दौरान सपा के कई नेता साथ रहे।


'