Today Breaking News

Ghazipur: समाजवादी विचारधारा वाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से 25 जून को मिलेंगे अखिलेश यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत अध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में भी घमासान मचा हुआ है। सपा अपने परम्‍परा को कायम रखने के लिए हर प्रयास कर रही है। इसी के क्रम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समाजवादी विचारधारा वाले सभी जिला पंचायत सदस्‍यों को 25 जून को प्रात: 10 बजे प्रदेश मुख्‍यालय बुलाया है। वह खुद सभी सदस्‍यों से मिलकर वार्ता करेंगे और रणनीति बनायेंगे। 

यह जानकारी जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने दी है। ज्ञातव्‍य है कि समाजवादी पार्टी ने अपने उम्‍मीदवार कुसुमलता पत्‍नी मुकेश यादव को सबसे घोषित कर दिया था। उसकी कोर कमेटी की बैठक कई बार हो चुकी है। लेकिन चुनाव रंग नही पकड़ रहा था जिसकी सूचना राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को लगी और कुछ जिला पंचायत सदस्‍यों ने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष से मिलकर अपनी बात रखने का प्रस्‍ताव किया जिसपर अखिलेश यादव ने सभी नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्‍यों को प्रदेश मुख्‍यालय में बुलाया है वह स्‍वयं सबसे मिलकर समस्‍या का निवारण करेंगे।

 
 '