Today Breaking News

TGT, PGT Recruitment 2021: नई भर्ती से पहले TGT की यह परीक्षा कराने की तैयारी में बोर्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. UPSESSB TGT PGT Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी पीजीटी परीक्षा 2021 कराने से पहले बोर्ड टीजीटी बायों की लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में है। 

आज शाम चार बजे अध्यक्ष वीरेश कुमार की बोर्ड की साल में होने वाली पहली बैठक में  इस पर मुहर लगने की संभावना है। इसी का साथ टीजीटी पीजीटी परीक्षा 2021 की तारीख तय होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए लगभग 14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अब परीक्षा तिथि घोषित करने का दबाव बढञ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 30 जून तक भर्ती पूरी करने का आदेश दिया था। 


कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा में पहले ही देर हो चुकी है। इसलिए अब बोर्ड को जल्द प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके साथ ही टीजीटी सामाजिक विज्ञान का पांच दिन का बचा साक्षात्कार भी पूरा करना होगा। 


सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 जीव विज्ञान विषय के 67 हजार अभ्यर्थियों के हाथ चार साल बाद भी खाली हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जुलाई 2016 में विभिन्न विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे। जीव विज्ञान विषय के 304 पदों के लिए 67005 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन चयन बोर्ड ने 12 जुलाई 2018 को जीव विज्ञान विषय की भर्ती प्रक्रिया यह कहते हुए निरस्त कर दी थी कि यह विषय हाईस्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं है।


'