Today Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जुलाई से दौड़ेगी गाड़ियां, गाजीपुर से बनारस और बलिया के लिए बनेगा लिंक रोड़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में अब चंद महीने बचे हैं। योगी सरकार चुनाव को देखते हुए रुके हुए विकास कार्यों में तेजी ला रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे। उन्होेने जिले में निर्माणाधीन पैकेज -6 का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान मंत्री सतीश महाना ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है और जून तक पूरा कैरेज वे चालू हो जायेगा।

निरीक्षण करने के लिए सतीश महाना के साथ यूपी के अपर मुख्यसचिव गृह और यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार के साथ किशुनदासपुर स्थित यूपीडा के कार्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बैठक के बाद एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद मंत्री सतीश महाना ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का कार्य समय से पहले पूरा हो जायेगा। एक्सप्रेस-वे का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। 

उन्होने कहा कि कोविड के कारण जो कुछ काम नहीं हुए थे उनको भी 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एक्सप्रेस-वे पूर्वाचल के लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। एक्सप्रेस-वे आर्थिक उत्थान, प्रगति के लिए यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जहां से भी लोग चढ़ते व उतरते है। वहां के किनारो की जमीनों को चिन्हित कर लिया जाय, वहां उद्योग स्थापित किये जाएंगे। महाना ने आगे कहा कि जो लोग इस क्षेत्र में उद्योग लगाना चाहते थे उनको भी अब दूसरे प्रदेश की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। 


गाजीपुर से बनारस और बलिया के लिए बनेगा लिंक रोड़

कनेक्टिविटी को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के लिए बड़ा प्रोजेक्ट है। इसमें कुल 18 फ्लाईओवर, सात रेलवे ओवरब्रिज, सात लंबे पुल, 118 छोटे पुल, छह टोल प्लाजा, 271 अंडरपास और 503 पुलियों का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। गाजीपुर में एक लिंक रोड के माध्यम से वाराणसी और बलिया को भी एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर जिले से होकर गुजरेगा।


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 165 किलोमीटर लंबे आगरा-ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे (मायावती सरकार द्वारा बनवाया गया) और 302 किमी लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (अखिलेश सरकार में बनवाया गया) के माध्यम से दिल्ली को भी कनेक्ट करेगा। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने रिकॉर्ड समय 22 महीने में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनवाया था।बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे ‘आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस-वे’ और ‘यमुना एक्सप्रेसवे’ से भी जुड़ेगा, जो दिल्ली से सटे नोएडा तक जाता है।

 
 '