Today Breaking News

Ghazipur: जिले में बनाए गए 36 परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे 15 हजार परीक्षार्थी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 30 जुलाई को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 में 15 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियों में कराई जा रही परीक्षा के लिए 36 एडेड डिग्री एवं इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 

इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जिन डिग्री एवं इंटर कालेजों को केंद्र बनाया गया है उनमें पीजी कालेज में तीन ब्लाक में तीन केंद्र, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, राजकीय सिटी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, एमएएच इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, इंटर कालेज मुहम्मदाबाद आदि प्रमुख हैं। 


परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी। परीक्षा के जिला को-आर्डिनेटर पीजी कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर अधिकतम पांच सौ एवं न्यूनतम तीन सौ परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में मास्क और सेनेटाइजर लाना अनिवार्य रहेगा। परीक्षा को लेकर जल्द ही सभी केंद्राध्यक्षों की बैठक होगी।

'