Today Breaking News

एक्सप्रेस वे पर टोल के लिए नंबर प्लेट रीडर का ट्रायल शुरू, गाड़ी की स्पीड और लेन का भी पता चलेगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) व जीपीएस से काटा जाएगा। इसके लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है। एएनपीआर की एक टीम गाडिय़ों के वाहनों के नंबर प्लेट की जांच करने लगी है। 

इससे गाड़ी का नंबर, उसकी स्पीड और उसका लेन पता किया जा रहा है। जल्द ही एक नई टीम आएगी जो टोल काटने का ट्रायल करेगी। एएनपीआर के कैमरे पूरे एक्सप्रेस-वे पर लगा दिए हैं। टोल प्लाजा पर फास्टैग जांचने के लिए भी कैमरे लगाए जा चुके हैं।


टोल वसूली की तैयारी

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा के अनुरूप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) व जीपीएस से टोल वसूली की तैयारी चल रही है। जल्द ही इसके लिए राजमार्ग मंत्रालय के सचिव निरीक्षण के लिए आएंगे। सचिव के आने से पहले टोल प्लाजा पर टीम ने नंबर प्लेटों का विवरण निकालने, गति व लेन आदि का ट्रायल कर रही है। एएनपीआर के लिए एक विशेष टीम भी जल्द तैनात की जाएगी। 


गौरतलब है कि इस एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश व निकास के स्थल पर ही आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के कैमरे वाहनों के नंबर स्कैन करके कंट्रोल रूम भेज देंगे। कंट्रोल रूम में विशेष साफ्टवेयर से उसका विवरण देखा जाएगा। फिर प्रवेश व निकास की दूरी के आधार पर टोल का आकलन होगा और फास्टैग से टोल काट लिया जाएगा।


'