Today Breaking News

गाजीपुर जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमराई, बढ़ा संकट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में नगर समेत ग्रामीण अंचलों में लगे बिजली के तार और पोल जर्जर होने से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। प्रतिदिन कहीं न कहीं तार टूटकर गिरने से कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। विभागीय अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। लोगों ने जर्जर तार और पोल बदलकर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

सैदपुर नगर के मेन रोड, पश्चिम बाजार, पूरब बाजार, मुहम्मदअली रोड आदि जगहों पर वर्षों पहले लगे विद्युत पोल व तार जर्जर हो गए। तेज हवा चलने व बारिश होने पर तार टूटता है। एक बार तार टूटने पर घंटों आपूर्ति बाधित हो जाती है। उसम भरी गर्मी में बिजली कटने पर समय बिताना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। 

सैदपुर गाजीपुर न्यूज़

जर्जर पोल कभी भी गिरने की स्थिति में है। पोल गिरने पर बड़ा हादसे होने की आशंका है। नगर निवासी उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल, विनीत जायसवाल, अविनाशचंद्र बरनवाल, विधायक प्रतिनिधि आशू दुबे आदि ने जर्जर तारों को बदलकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।


ये भी पढ़े: महराजगंज में बिजली तार टूटने के कारण भैस मरने की गलत सूचना देकर बंद कराई विद्युत आपूर्ति, जेई ने दर्ज कराया FIR


सिधौना क्षेत्र के औड़िहार बाजार के स्टेशन रोड पर जर्जर एबीसी केबल से आए दिन शार्ट-सर्किट होता है। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। जगह-जगह जोड़कर जैसे-तैसे बिजली आपूर्ति की जाती है। वहीं दो पोलों के बीच दूरी होने से केबल किसी के टीन सेड के सहारे तो कहीं ज्यादा लटकता रहता है। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को भी इससे भय बना रहता है।


जर्जर पोल व तार को बदलने के लिए स्टीमेट बनाकर भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही जर्जर तार व पोल बदल दिया जाएगा। - आशीष चौहान, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय। मीडिया इनपुट्स के साथ


ये भी पढ़े: गाजीपुर आदर्श गांव में प्रगट हुई जटाधारी देवी और फिर पहुंच गए कोतवाल

'