Today Breaking News

आज का मौसम अपडेट: फिर से उत्तर प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून, आज शाम तक बारिश के आसार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अगले 24 घंटे के अंदर आपको उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार 25 और 26 जुलाई की रात से बरसात का अगला दौर शुरू हो जाएगा। 

रविवार को सुबह में ठंडी हवा चलेगी। लोग सुबह में चलने वाली हवाओं में नमी का एहसास कर सकेंगे। पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान इटावा जिले में 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, प्रदेश का सबसे गर्म शहर प्रयागराज दर्ज किया गया। जिसका तापमान 37.4 डिग्री रहा।


तीन दिन के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा 26 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, पीलीभीत, बरेली और रामपुर में भारी वर्षा होगी। 27 जुलाई व 28 जुलाई को पूरे प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।


मानसून के दूसरे दौर में हुई कम बारिश

मानसून की दूसरे दौर में बीते 24 जुलाई को दर्ज किए गए बारिश के आंकड़ों में सबसे कम बरसात हुई। 4.4 मिलीमीटर पानी पूरे प्रदेश में गिरा। जो कि सामान्य 9 मिलीमीटर से कम रहा। अब तक मानसून शुरू होने के बाद से 283.8 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। जो कि सामान्य से 296.2 होनी थी। अभी तक दर्ज किए गए आंकड़ों में मानसून शुरू होने से अब तक खीरी जिले में 726.3 एमएम बरसात दर्ज होना पाया गया है। इसके बाद महाराजगंज में 698.3 एमएम बरसात हुई है। गोरखपुर में 567.2 एमएम बरसात दर्ज की गई है। यह तीनों जिले नेपाल से सटे हुए हैं।

'