Today Breaking News

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी: बीएसएनएल के इस प्लान में अब 425 दिन की वैलिडिटी, मुफ्त EROS NOW+ दूसरे फायदे भी बढ़े

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अगर आप BSNL यूजर्स हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने एक सालाना रिचार्ज प्लान में बड़ा बदलाव किया है। BSNL का यह प्लान 2399 रुपये वाला है। टेलिकॉम कंपनी ने सभी सर्किल्स के लिए अपने इस प्लान में बदलाव किया है। कंपनी ने अपने इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है। इस रिवीजन से देश भर में BSNL यूजर्स को फायदा होगा। 

BSNL में अब मिलेगी 2 महीने की ज्यादा वैलिडिटी 

BSNL के 2399 रुपये वाले सालाना प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को पहले 365 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। अब कंपनी ने अपने इस रिचार्ज प्लान में वैलिडिटी 60 दिन (2 महीने) और बढ़ा दी है। यानी, बीएसएनएल के इस प्लान में अब टोटल 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। बीएसएनएल का यह ऑफर 19 नवंबर 2021 तक के लिए है।

BSNL के इस प्लान में दूसरे फायदे भी बढ़े

BSNL के 2399 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के इस प्लान में अब 365 दिन के बजाय 425 दिन तक अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ Free BSNL ट्यून्स मिलेंगी। साथ ही, अब 365 दिन के बजाय 425 दिन के लिए EROS NOW का कंटेंट मिलेगा।

ये भी पढ़े: अब मात्र इतने रुपये से बढ़ेगी JIO की 28 दिन की वैलिडिटी, साथ में मिलेगा 56GB ज्यादा मुफ्त डेटा

'