Today Breaking News

Gold Price Today: सोना-चांदी दोनों हुए महंगे, जाने कितने रुपये पर पहुंचा 22 कैरेट गोल्ड, सिल्वर 68000 के पार

गाजीपुर न्यूज़ टीम,नई दिल्ली/ वाराणसी. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक सर्राफा बाजार में 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 48229 रुपये पर  पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 44355 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 36317 रुपये हो गया है।  बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

आज चांदी  232 रुपये प्रति किलो चढ़कर 68113 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 65 महंगा होकर 48423 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसके बावजूद  सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से करीब 7831 रुपये सस्ता है। 


इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 30 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

Gold 999 (24 कैरेट)484234835865
Gold 995 (23 कैरेट)482294816465
Gold 916 (22 कैरेट)443554429659
Gold 750 (18 कैरेट)363173626948
Gold 585 ( 14 कैरेट)283272828938
Silver 99968113 Rs/Kg67881 Rs/Kg232 Rs/Kg


कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

वहीं हाजिर भाव के विपरीत कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना वायदा भाव छह रुपये घटकर 48,390 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, चांदी का भाव 69 रुपये घटकर 68,131 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह के सोने के वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव छह रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,694 लॉट के लिए कारोबार किया गया।  जबकि, सितंबर माह के लिए चांदी वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव 69 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत घटकर 68,131 रुपये प्रति किलो रह गया। इस अनुबंध के लिये 8,382 लॉट के लिये कारोबार किया गया। विश्लेषकों का मानना है कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा भाव में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में सोने का भाव 0.16 प्रतिशत घटकर 1,832.80 डॉलर प्रति औंस तो चांदी का भाव 2.53 प्रतिशत कमजोर होकर 25.65 डॉलर प्रति औंस रह गया। 


बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।


वाराणसी की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 49,430.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 730.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 69,820.0 रुपये रहा।


वाराणसी में कल सोने का भाव 48,700.0 रुपये और चांदी का भाव 67,960.0 रुपये था।


सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।


हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।

'