Today Breaking News

एक सितंबर से गाजीपुर जनपद में मनेगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में गर्भवती और धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए एक से सात सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। 

इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसकी थीम मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति निर्धारित की गई है। इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है। ये भी पढ़े: एडेड स्कूलों में होने जा रही 1453 पदों पर प्रधानाचार्य भर्ती, यहाँ जानें- पूरी डिटेल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजकर सप्ताह की निर्धारित गतिविधियों के अनुरूप इसके आयोजन के निर्देश दिए हैं। सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाओं को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जाए। ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाए। 

इसके अलावा कोविड टीकाकरण के प्रति गर्भवती को विशेष तौर पर जागरूक किया जाए। सप्ताह के दौरान गर्भवती को उचित आराम और पोषण की जरूरत के बारे में समझाया जाए और नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता बताई जाए। प्रत्येक ब्लाक पर मां-बच्चे एवं गर्भवती के लिए सेल्फी कार्नर बनाया जाए और मां एवं प्रथम शिशु अथवा गर्भवती की सेल्फी सोशल मीडिया जैसे-ट्विटर व व्हाट्सएप पर जनपद, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपलोड की जाए, जिससे चयनित फोटो को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शित किया जा सके। ये भी पढ़े: कब जारी होगा 2021 लेखपाल भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन और कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

'