Today Breaking News

छह महीने में अपना पैसा ऐसे करे दो से तीन गुना, धनवान बनाने वाले हैं ये टॉप 10 शेयर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. कोरोना महामारी के असर को निवेशकों ने बेअसर कर दिया। मंगलवार भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगल साबित हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

सेंसेक्स 54 हजार अंक की ओर लपकते हुए सर्वकालिक रिकार्ड उच्चतम स्तर 53,823.36 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 245.60 अंकों की उछाल के साथ 16130.75 अंक पर पहुंच गया। बाजार की तेजी का आलम ये है कि फरवरी, 2021 से अब तक जेएसडब्ल्यू  एनर्जी, श्री रेणुका शुगर, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स  जैसे कुछ ऐसे स्टॉक्स रहे, जिन्होंने निवेशकों का पैसा तीन गुने से अधिक कर दिया। 


रिटर्न देने के मामले में शीर्ष 10 शेयर

कंपनीरिटर्न (% में)
जेएसडब्ल्यू एनर्जी243
श्री रेणुका शुगर240
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स208
प्राज इंडस्ट्रीज180
एचएफसीएल175
सीडीएसएल174
लक्स इंडस्ट्रीज151
अडानी टोटल गैस132
जिंदल स्टेनलेस (हिसार)130
इक्लेरेक्स सर्विस130

रिटर्न: फरवरी, 2021 से अब तक


शेयर बाजार में तेजी के कारण 

एलकेपी सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ''जीएसटी और निर्यात के बेहतर आंकड़ों के दम पर तेजड़ियों ने निफ्टी को 16,000 अंक के ऊपर पहुंचा दिया। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 280 अरब रुपये की पूंजी डाली। सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार देश का निर्यात जुलाई में 47.19 प्रतिशत बढ़कर 35.17 अरब डॉलर पहुंच गया। पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में अच्छी वृद्धि से कुल निर्यात बढ़ा।


रंगनाथन के अनुसार यह साफ है कि मुख्य रूप से खुदरा निवेशकों की अगुवाई में निफ्टी ने 16,000 का स्तर प्राप्त किया है। खुदरा निवेशकों ने शेयर बाजारों में पैसा लगाया जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इसी दौरान 95 अरब रुपये बाजार से निकाले। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति शोध प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि जीएसटी संग्रह, वाहन बिक्री और ई-वे बिल जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े जुलाई में मजबूत पुनरुद्धार का संकेत दे रहे हैं। यह अगली तिमाही में कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम का संकेत है।

'