Today Breaking News

गाजीपुर जिले में 3312 परीक्षार्थियों ने छोड़ी डीएलएड (बीटीसी) की परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में चल रही डीएलएड (बीटीसी) के बैक पेपर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा में दूसरे दिन गुरुवार को 3312 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा नकलविहीन व सूचितापूर्ण तरीके से होने के कारण परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं। 

द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन भी उप शिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने सचल दस्ते के साथ खालिसपुर स्थित इंटर कालेज, देवकली स्थित हनुमान सिंह इंटर कालेज, मुहम्मदाबाद स्थित डा. एमए अंसारी इंटर कालेज का निरीक्षण किया।

सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से चल रही थी, लेकिन सख्ती के चलते बहुत से परीक्षार्थियों नें परीक्षा छोड़ दिया। डायट प्रवक्ता हरिओम यादव ने बताया कि कुल 8789 परीक्षार्थियों में मात्र 5477 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रथम पाली विज्ञान विषय में पंजीकत 2679 में 1525 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। 

दूसरी पाली में गणित की परीक्षा में 3683 में 2561 परीक्षार्थी उपस्थित मिले। तीसरी पाली में सामाजिक अध्ययन की परीक्षा में 2427 में 1391 परीक्षार्थी ही उपस्थित मिले। प्रवक्ता आलोक कुमार, स्टैटिक मजिस्ट्रेट डा. मंजर कमाल, खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव, सुनील कुमार, शिवली सिंह, राणाप्रताप सिंह, राजेश राय आदि थे। 

तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 21 व 27 से सैदपुर : डीएलएड (बीटीसी) तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षार्थियों की परीक्षा क्रमश: 21 एवं 27 सितंबर से शुरू होगी। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई है।

'