Today Breaking News

महिंद्रा XUV700 के बाद लॉन्च होगी New Gen Mahindra Scorpio, होंगे लेटेस्ट फीचर्स

 गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है और अगले महीने इसे भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा। लेकिन एक बड़ी खबर यह है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 के बाद भारत में कंपनी अपनी शानदार एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ Next Generation Mahindra Scorpio के रूप में पेश करने वाली है। New Mahindra Scorpio को बेहतरीन लुक और कई सारे लेटेस्ट और अडवांस फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव

खबर आ रही है कि New Generation Mahindra Scorpio में मौजूदा मॉडल की अपेक्षा कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें रिवाइज्ड मल्टी स्लैटेड ग्रिल्स, डुअल बीम प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप्स के साथ बड़ा फ्रंट बंपर, डीआरएल, रूफ रेल्स, रूफ माउंटेड स्पॉयलर, शार्क फिन एंटिना के साथ ही लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस समेत कई खास फीचर्स हैं। 

अपकमिंग स्कॉर्पियो में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, दोनों साइड एसी वेंट्स, डिजिटल एमआईडी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ ही अडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे अडवांस स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे।

देखें इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

New Mahindra Scorpio SUV को ZEN3 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसपर महिंद्रा थार को डिवेलप किया गया है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2.2 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पेट्रोल इंजन 130bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 150bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे।

सीटिंग ऑप्शन और संभावित कीमत

अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो को 5 सीटर और 7 सीटर जैसे दोनों ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है। संभावित कीमत की बात करें तो इसे 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी का मुकाबला टक्कर टाटा हैरियर, किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा और एमजी हेक्टर जैसी धांसू एसयूवी से होगा।

'