उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल की भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस के मोटर परिवहन शाखा में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत हेड कांस्टेबल मोटर परिवहन के पद पर कुल 32 वैकेंसी है.
इस भर्ती के लिए नोटिफिेकशन यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. नोटिस में कहा गया है कि हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती विभागीय परीक्षा के आधार पर की जाएगी. इस भर्ती के तहत सभी जिला, इकाइयों और पीएसी वाहिनियों के कांस्टेबल ड्राइवर और हेड कांस्टेबल ड्राइवर से आवेदन मांगे गए हैं.
आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों को दो चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. जबकि दूसरे चरण में व्यवहारिक ज्ञान परखा जाएगा. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती की परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है.
परीक्षा का पैटर्न
-लिखित परीक्षा 70 नंबर की होगी.
– इसमें 25 नंबर के प्रश्न जनरल नॉलेज और आईक्यू टेस्ट के होंगे.
– तकनीकी परीक्षा से संबंधित 45 प्रश्न पूछे जाएंगे.
– परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा.
दूसरे चरण की व्यवहारिक तकनीकी परीक्षा
– यह परीक्षा 50 नंबर की होगी.
– यह परीक्षा क्वॉलिफाइंग होगी.
– इसमें कम से कम 25 नंबर पाना जरूरी होगा.
– इसके लिए समय सीमा का उल्लेख नहीं किया गया है.
यहां क्लिक करके नोटिस देखें