Today Breaking News

लर्निंग डीएल के लिए 350₹ और परमानेंट डीएल के लिए 1 हजार रूपये है फीस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाड़ी चलाने के लिए डीएल अत्यंत आवश्यक है। पहले इसके लिए चक्कर लगाते पड़ते थे लेकिन अब सबकुछ आनलाइन हो गया है। आप स्वयं आवेदन करें, फीस और अन्य दस्तावेज जमा करें, निर्धारित दिन आकर उसका सत्यापन कराएं। अगर इसमें कहीं कोई दिक्कत आपको आती है, इसकी शिकायत करें। तत्काल दूर कर दिया जाएगा।

लर्निंग और परमानेंट डीएल कैसे बनता है और इसके लिए क्या-क्या प्रमाणपत्र चाहिए। इस बारे में एआरटीओ राम सिंह से बातचीत की गई। प्रस्तुत है उसके प्रमुख अंश..

एआरटीओ राम सिंह

सवाल : डीएल के लिए कौन-कौन से प्रमाणपत्र चाहिए?

जवाब : इसके लिए आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाणपत्र चाहिए। आवेदन करने वाला कम से कम आठ पास हो। पहले लर्निंग की आनलाइन परीक्षा होती है, उसके बाद परमानेंट की परीक्षा होती है।

सवाल : लर्निंग और परमानेंट डीएल के लिए कितनी फीस लगती है?

जवाब : दो और चार चक्का कम्बाइंड डीएल के लिए पहले 350 रुपये फीस जमा करना होगा। लर्निंग परीक्षा पास करने के बाद परमानेंट के लिए एक हजार रुपये फीस देनी होगी। 

सवाल : डीएल अगर एक्सपायर हो गया है तो क्या करना होगा?

जवाब : इसके लिए भी आनलाइन आवेदन करना होगा। डीएल नवीनीकरण आवेदन, फोटो व पहचान पत्र लेकर कार्यालय आइए। 

सवाल : डीएल के लिए कुछ शर्तें भी हैं क्या?

जवाब : जी हां! सेल्फ स्टार्ट मोटरसाइकिल (50सीसी कैपिसिटी के साथ) के लिए आवेदन की आयु 16 साल होनी जरूरी है। 18 वर्ष से कम पर उसके माता-पिता या अभिभावक की सहमति जरूरी है। वहीं गियर वाली दो पहिया के लिए आवेदन करने वाले की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 

सवाल : व्यवसायिक वाहनों के लिए क्या नियम है?

जवाब : व्यवसायिक और परिवहन वाहनों के लिए आवेदक के पास आठ साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक को यातायात के संबंधित कानूनों की जानकारी होनी चाहिए।

'