Today Breaking News

पुलिस चौकी में चल रही थी बियर पार्टी, Video वायरल, 3 सिपाही निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गीडा थाने की नौसढ़ पुलिस चौकी में बियर पी रहे तीन सिपाहियों का वीडियो दो से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने रविवार की रात सीओ की रिपोर्ट पर आरोपित सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

दो दिन से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही थी 20 दिन पुरानी वीडियो

वीडियो दो दिन से इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। छह सेकंड के वीडियो में तीनों सिपाही चौकी के अंदर कमरे में कुर्सी लगाकर बैठे हैं। तख्ता पर उन्होंने नमकीन रखा है। तीनों सिपाहियों के हाथ में बियर है।बताया जा रहा है कि यह वीडियो चौकी पर तैनात सिपाही ने बनाया था। 

मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सीओ कैंपियरगंज अजय सिंह को मामले की जांच सौंपी। सीओ की जांच में पता चला कि वायरल हो रहा वीडियो नौसढ़ चौकी का है जो 20 दिन पुराना है। 

वीडियो में दिख रहे तीनों सिपाही चौकी पर तैनात है और उस दिन उन्होंने बियर पार्टी की थी। सीओ की जांच रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि चौकी के अंदर बियर पीने का आरोप सही मिलने पर तीनों सिपाहियों को निलंबित किया गया है।

हर सप्ताह पार्टी होने की चर्चा

चर्चा है कि नौसढ़ पुलिस चौकी पर ऐसी पार्टी सप्ताह में एक दिन जरूर होती है। जिसमें पुलिसकर्मियों के अलावा कई स्थानीय लोग भी शामिल होते हैं। 20 दिन पहले हुई पार्टी में सिपाहियों के अलावा कई और लोग थे लेकिन वीडियो में उनका चेहरा नहीं आया।

 
 '