Today Breaking News

चौकी प्रभारी मिठाई मांगता, सिपाही रुपये: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने गुरुवार को सर्किट हाउस में महिलाओं की शिकायतें सुनीं। इस दौरान लालबंगला काजीखेड़ा निवासी काजल सविता ने आरोप लगाया कि चकेरी चौकी में शिकायत करने जाओ तो प्रभारी मिठाई मांगता है। सिपाही घर आकर कह रहा कि चार-पांच लाख रुपये और मकान खाली कर दो।

शिकायत करने की बात कहो तो सिपाही कहता है कि सरकार मकान बनवाने के लिए चार लाख दे रही है, इसलिए सर्वे कर रहे। कविता ने बताया कि परिवार से उनकी संपत्ति का विवाद न्यायालय में चल रहा है। घर के बगल में रहने वाले चाचा मकान खाली कराने के लिए दीवार में छेद कर पानी भर देते हैं। पूनम कपूर ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

पति ने परिवार की महिलाओं का वीडियो पोर्न साइट पर डाल दिया

बर्रा की एक महिला ने उन्हें बताया कि परिवार की पांच महिलाओं की फोटो से छेड़छाड़ कर कोलकाता में रहने वाले उसके पति ने वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर डाल दिया है। आयोग की सदस्य को बताया कि साइबर थाने से वेबसाइट को कई मेल भेजी जा चुकी हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा।

इस पर एडीसीपी पूर्वी शिवाजी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए टीम कोलकाता भेजी जाएगी। गोविंदनगर की एकता भाटिया ने आयोग की सदस्यों को बताया कि गोविंदनगर चौकी प्रभारी रिपोर्ट दर्ज नहीं करते। इस दौरान कुल 20 शिकायतें आईं। सुनवाई के दौरान आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला, महिला थाना प्रभारी स्नेहलता आदि मौजूद रहीं।

चकेरी और कल्याणपुर थाना प्रभारी नहीं उठाते फोन

पूनम कपूर ने बताया कि चकेरी और कल्याणपुर थाना प्रभारी दोनों का रवैया ठीक नहीं है। दस बार में एक बार फोन उठता है। उन्होंने बताया कि आयोग की मीटिंग में दोनों प्रभारियों पर कार्रवाई का मुद्दा उठाएंगे। 

महिला बंदी को दी जाएगी विधिक सहायक

महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर और रंजना शुक्ला ने जिला जेल का निरीक्षण किया। एक महिला बंदी को विधिक सहायक देने के लिए आयोग के जुड़े अधिवक्ताओं को निर्देशित किया। साथ ही अमृत महोत्सव के तहत महिलाओं को उनके कानूूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

रो-रोकर आंसू सूख गए हैं। आज तक गुजारा भत्ता नहीं मिल पाया है। इस वजह से बच्चों की परवरिश नहीं कर पा रही हूं। गुरुवार को बच्चे का जन्मदिन है, लेकिन कुछ नहीं कर पा रहें। -प्रियंका दुबे, नेहरू नगर

तीन वर्ष से पति से झगड़ा चल रहा है। शादी के बाद भी रुपयों की डिमांड की जा रही थी। न देने पर पिटाई कर घर से निकाल दिया। पुलिस भी सुनवाई नहीं करती।-अर्चना कश्यप, यशोदानगर 

 
 '