Today Breaking News

CM योगी ने चंदौली को दी करोड़ों की सौगात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर बाद 3:37 बजे चंदौली पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर सैयदराजा के नेशनल इंटर कालेज में उतरा। यहां से सड़क मार्ग से तीन किलोमीटर दूर नौबतपुर वह पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार नारों से स्‍वागत किया। इस दौरान 500 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का अवलोकन किया। यहां पांच मिनट समय देने के बाद सैयदराजा में जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए। अवलोकन करने के बाद दोपहर बाद 3:56 बजे वह मंच पर पहुंचे। यहां मेडिकल कालेज और अन्य योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के साथ ही लाभार्थियों में प्रमाण पत्र बांटा।

बोले मुख्‍यमंत्री : वंदे मातरम से भाषण का शुभारम्भ करते हुए सीएम ने कहा कि चंदौली जिले को बहुत बड़ी सौगात देने के लिए आया हूं। 800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्‍य मिला है। अच्छा सांसद और विधायक चुनने का लाभ जनता को मिल रहा है। जब जनप्रतिनिधि भ्रष्ट हो जाता है तो अपना काम नहीं करता। 2004 से 2017 तक ऐसे ही लोगों ने सूबे में शासन किया। अपने ठेकेदारों को ठेका देकर उनकी जेब भरी। मोदी सरकार विकास लेकर आई है। 

मेडिकल कालेज से जिले के लिए यह अत्‍याधुनिक चिकित्सा के लिए उत्तम केंद्र बनेगा। बीचयू, दिल्ली और लखनऊ जाना नहीं होगा। सिर्फ जिला ही नहीं बिहार के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे। यूपी और बिहार में कोई अंतर नहीं। एक जैसी बोलचाल, भाषा है। कोई अंतर नहीं समझ आता। बिहार के भाइयों के लिए संकट में मदद करना हमारा दायित्व। मेडिकल कालेज जिले में नए डॉक्टर भी पैदा करेगा।

भारत का नया यूपी ऐसा हो कि सभी सुविधाएं मिले। किसी के साथ भेदभाव न हो। सबका साथ सबका विकास यही सरकार की मंशा है। मोदी का नेतृत्व भारत के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार है। कोई सोचा नहीं था कि चन्दौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर में मेडिकल कालेज बनेगा। अब सभी जिलों में मैडिकल कालेज मौजूद है। जब अगली बार भी सरकार बनेगी तो प्रदेश के 75 जिलों को मेडिकल कालेज की सौगात मिल जाएगी।

'