बारिश के चलते अप्रोच मार्ग के पास बना जानलेवा गड़्ढा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वीर अब्दुल हमीद सेतु के लिए बना गंगा इस पार अप्रोच मार्ग भारी बारिश के कारण गड्ढे में तब्दील हो गया है। इसके दोनों तरफ पुलिस ने सुरक्षा के लिए बैरिकेड कर दिया है।
इससे पहले भी उसके बगल में विगत दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण एक बड़ा सा गड्ढा हो गया था। इसे आज तक भरा नहीं जा सका। अगर इसी तरह इन गड्ढों को भरा नहीं जाएगा, तो एक दिन गंगा इस पार के लोगों का गाजीपुर शहर से संपर्क टूट जाएगा। लोगों ने जल्द से जल्द इस गड्ढे को भरने की मांग की है।