गाजीपुर ददरी घाट का 65 लाख से सुंदरीकरण, नया घाट और सीसी रोड बनेगा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के ददरी घाट पर बंधन योजना के तहत 65 लाख रुपये की लागत से सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना में मौजूदा घाट का विस्तार और उसके बगल में एक नए घाट का निर्माण शामिल है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं और आम लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
परियोजना के तहत, घाट तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए पूर्वी दिशा से एक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मंदिर के पास एक हॉल बनाने का भी प्रस्ताव है, जिसके लिए 3 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह हॉल धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के लिए उपयोग किया जाएगा।
यह संपूर्ण कार्य गाजीपुर सदर नगर पालिका द्वारा बंधन योजना के अंतर्गत निष्पादित किया जा रहा है। निर्माण की कुल लंबाई लगभग 32 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर होगी, जो ऊपर से गंगा घाट तक फैलेगी। स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस विकास से धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और क्षेत्र की सुंदरता व सुविधाएं बेहतर होंगी।
