बारिश के चलते गहमर थाना परिसर में लगा पानी, फरियादियों को आने में हो रही परेशानी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विगत दिनों लगातार हुई बरसात के कारण हुए जल जमाव से गहमर कोतवाली के पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भीषण बरसात और तेज हवा के चलते जहां क्षेत्र की विद्युत सप्लाई की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है।
वहीं इस बरसात के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण बरसात का पानी गहमर कोतवाली में घुस गया है। इससे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने में काफी परेशानी हो रही है। किसी भी क्षण संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।
फरियादियों को भी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए थाने में आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उधर गांव के विश्वनाथ सिंह गहमरी मार्ग से पकड़ीतर जाने वाली सड़क जल निकास नहीं होने के डूबी हुई है। राम चबूतरा के पास से दलित बस्ती होकर खेलूराय पट्टी में जाने वाला मार्ग पानी में डूब जाने से मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।