Today Breaking News

Ghazipur News: दशहरा के मेले में हुआ विवाद, पुत्र बचाने आए पिता की पीट-पीटकर हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र के चक मेदनी नंबर-दो गांव में शनिवार को पुत्र को बचा रहे पिता की हमलावरों ने पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ छानबीन में जुट गई है।  

दशहरा के मेले में 15 अक्तूबर को किसी बात को लेकर सुनील यादव(23) एवं गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था। वहां ग्रामीणों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करा दिया। दूसरे दिन दोपहर में करीब डेढ़ बजे 15 लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और घर के बाहर चारपाई पर सो रहे सुनील यादव की पिटाई करने लगे।

शोर मचाने पर घर पर मौजूद पिता केदार यादव(57) पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आवाज सुनकर जब-तक आसपास के लोग पहुंचते, हमलावर फरार हो गए।

ग्रामीण घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही पिता की मौत हो गई। पुत्र की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 
 '