गाजीपुर जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए तीन दिन स्पेशल अभियान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग तीन दिन स्पेशल अभियान चलाने जा रहा है। बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को बिजली चोरी वाले क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। चोरी रोकने के लिए एमडी विद्याभूषण के आदेश पर कार्रवाई हो रही है। यह विशेष अभियान उन मोहल्लों के लिए है जहां पर बिजली चोरी और लाइन लास अधिक हो रहा है। इस अभियान में बिजली विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी होगा, जिससे जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर समाप्त होने के साथ ही बिजली विभाग ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। प्रतिदिन बिजली चोरी व बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। एमडी ने अधिकारियों को बुलाकर साफ निर्देश दिए हैं कि किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अधिकारी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद अब तक बिल जमा नहीं किया है। इसमें एक टीम कनेक्शन काटेगी और दूसरी टीम दोबारा चेकिग करेगी। जिन उपभोक्ताओं ने तार डाला है उनके खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया जाए। - जिन फीडरों पर लाइन लास अधिक हो रहा है उस पर सप्ताह में तीन दिन चेकिग करने का खास निर्देश आया है। ऐसे फीडरों पर कार्रवाई करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दे दिया गया है।- सीबी सिंह, अधीक्षण अभियंता गाजीपुर।