Today Breaking News

Ghazipur: हर सप्ताह एक पोखरी से हटाया जाए अतिक्रमण - जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण कराने के लिए शनिवार को जिले की सातों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 449 मामले आए, जिसमें से 23 का निस्तारण किया गया। मुख्य समाधान दिवस तहसील जमानियां में जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसमें 96 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसमें दो का निस्तारण किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि हर सप्ताह एक पोखरी से अतिक्रमण हटाया जाए। वहीं अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

तहसील जखनियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 67 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 52 शिकायत पत्र हुए जिसमें से पांच शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में 25 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें चार शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। 

तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 114 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर छह का निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद में तहसीलदार की अध्यक्षता में 54 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें चार का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद मे तहसीलदार की अध्यक्षता मे 41 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें निस्तारण शून्य रहा। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त लेखपाल अपने-अपने हल्के से प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक-एक तालाब एवं चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, एसओसी एसके शुक्ला व अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अनुपस्थित कर्मचारियों का कटा वेतन

जमानियां : इस मौके पर 96 आवेदन पत्र पड़े जिसमें महज 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा जमीनी विवाद, भूमि की पैमाईश पोखरी पर अतिक्रमण को हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा। इस दौरान डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को फटकार लगाया एवं जल्द से जल्द फरियादियों की प्रार्थना को निस्तारण करने का निर्देश दिया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश, एसडीएम भरत भार्गव, एसडीएम भारत भार्गव,तहसीलदार घनश्याम, नायब तहसीलदार चंद्र शेखर वर्मा, एसडीओ विजय कुमार ,कोतवाल संपूर्णानन्द राय, कमलेश पाल सहित कई थानों के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

 
 '