Today Breaking News

घर में हुई लड़ाई तो सरकारी टीचर ने प्राथमिक विद्यालय को ही बना लिया आशियाना, हुए सस्पेंड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ने घर में हुई लड़ाई के बाद स्कूल को ही अपना आशियाना बना लिया. टीचर ने प्राइमरी स्कूल के कमरे में अपना बेड और जरूरी सामन भी रख लिया. यही नहीं शिक्षक पर स्कूल के कमरे में शराब पीने का भी आरोप है. शिक्षक की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि प्राथमिक विद्यालय के कमरे के अंदर एक डबल बेड पड़ा हुआ है. उस पर एक शख्स बैठा हुआ है. कमरे में कुछ और भी सामान मेज पर रखा हुआ है. कमरे में टीवी भी लगा है. मेज-कुर्सी भी पड़ी है. एक बार तो आपको देखकर सब आम जैसा लगेगा लेकिन यहां मामला कुछ ख़ास है. दरअसल यह माधौगंज ब्लॉक के माहिमपुर प्राथमिक विद्यालय का कमरा है, जिसमे तैनात प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने विद्यालय भवन को ही आशियाना बना डाला है.

स्कूल के कमरे में आराम फरमाते टीचर

विद्यालय भवन के एक कमरे में बेड टीवी समेत अनेक सामान मौजूद है. स्कूल प्रांगण में शराब की खाली बोतलें भी बिखरी हुई हैं. इस अध्यापक पर स्कूल में रहते हुए शराब पीने का भी आरोप है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए ने तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा तो पता चला कि घर में हुए झगड़े के बाद अध्यापक सुधीर कुमार ने स्कूल को अपना आशियाना बना रखा है. आनन-फानन में स्कूल के प्रांगण को खाली करवा के आरोपी प्राध्यापक को निलंबित किया गया है.

 
 '