राज्यमंत्री डा. संगीता बलवंत का जगह-जगह स्वागत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सहकारिता राज्य मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार जिले में आई डा. संगीता बलवंत का जिले में जगह-जगह स्वागत किया गया। जिले की सीमा प्रवेश के साथ औड़िहार, सैदपुर, पियरी, देवकली, पहाड़पुर, नंदगंज, सहेड़ी महाराजगंज में स्वागत किया गया। वंशी बाजार, खजुरिया में स्वागत समारोह में माल्यार्पण के साथ मुकुट भेंट किया गया। वहीं राज्यमंत्री ने जनता के बीच अपना जन्मदिन भी मनाया।
जौनपुर के रास्ते खानपुर में सहकारिता राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत का भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े एवं फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। राज्यमंत्री ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, सैदपुर में तहसील गेट पर दीनदयाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद गाजीपुर के रॉयल पैलेस में कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं का सबसे ज्यादा सम्मान है, मेरा मंत्री बनना उसका उदाहरण है। जनपद में तीन महिला विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष तक महिला है।
नारी सशक्तिकरण की इससे खूबसूरत तस्वीर नहीं होगी। 2017 से पहले पूरे प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे। और आज साढ़े चार साल में 30 मेडिकल कॉलेज 5 नए एक्सप्रेस मिले हैं। गाजीपुर समेत 16 जिले कमजोर है उस पर काम करेंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि मैं गर्व से यह बात कहना चाहती हूं कि आपके इस सम्मान को मैं हमेशा याद रखूंगी। जिले में विकास कार्यों को लेकर खाका तैयार किया है अब इसे अविलंब पूरा करना है। भाजपा की रीतियों और नीतियों से जनता प्रसन्न है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर किसी को मिल रहा है, विधानसभा चुनाव में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्णबिहारी राय, बृजनन्दन सिंह,विजय यादव, विधायक सुनीता सिंह, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, चेयरमैन सरिता अग्रवाल श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, दयाशंकर पाण्डेय, प्रवीण सिंह, रमेश सिंह, सुनील सिंह, साधना राय, मीरा श्रीवास्तव, अच्छे लाल गुप्ता, सुरेश बिन्द, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, विनीत शर्मा आदि रहे।