Today Breaking News

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: जैकलीन फर्नांडीस पूछताछ के लिए ED के समाने नहीं हुईं पेश, कसेगा शिकंजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पिछले 4 बार से बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस से पूछताछ करनी की कोशिश कर रही है, लेकिन ईडी की पूछताछ में जैकलीन शामिल नहीं हो पा रही हैं. इससे पहले जैकलीन 25 सितंबर, 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुई थीं और फिर आज (18 अक्टूबर) को भी वह शामिल नहीं हुईं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी आज एक्ट्रेस से ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने वाली थी, पर एक्ट्रेस ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचीं. इससे पहले, ईडी ने इस मामले में 30 अगस्त को जैकलीन का बयान दर्ज किया था. सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जा रहा है. 

बता दें कि जैकलीन इस मामले में एक गवाह हैं. एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के बीच कोई वित्तीय लेनदेन तो नहीं हुआ. दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पर एक कारोबारी से एक साल के अंदर 200 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने का आरोप है. उसके खिलाफ जबरन वसूली के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उसने जेल के अंदर से ही एक रैकेट संचालित किया हुआ है. 

वहीं, आजतक ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि जैकलीन ने शुक्रवार को ईडी के अध‍िकार‍ियों से नवंबर के पहले हफ्ते तक पूछताछ पोस्टपोन करने की गुजार‍िश की थी.

मूल रुप से श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का करीबी माना जाता है. जैकलीन के पापा श्रीलंका के रहने वाले हैं जबकि मम्मी मलेशिया की हैं. जैकलीन के पापा म्यूजिशियन हैं और मम्मी एयर होस्टेस हुआ करती थीं. 4 भाई-बहनों में जैकलीन सबसे छोटी हैं. जैकलीन से बड़ी एक बहन और 2 बड़े भाई हैं. 

जैकलीन फर्नांडिस 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स चुनी गई और मॉडलिंग करने लगी थीं. सन 2009 में एक मॉडलिंग एसाइनमेंट पर इंडिया आईं और इसी दौरान ‘अलादीन’ फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं. जैकलीन ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था. अपनी फिल्म में परफेक्शन लाने के लिए जैकलीन ने हिंदी सीखी. 

जैकलीन ने डेब्यू ‘अलादीन’ से किया लेकिन ‘मर्डर 2’ से इन्हें पहचान मिली. इसके बाद तो एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘हाउस फुल 2’, ‘रेस 3’, ‘किक’ जैसी फिल्मों में शानदार अदाकारी दिखाई. 

जैकलीन हाल ही में फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आई थीं, जिसमें सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामिनी गौतम भी अहम भूमिकाओं में थे. 


 

'