Today Breaking News

गाजीपुर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को वितरित किए गए आयुष्मान कार्ड - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर (Ghazipur) जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (pradhan mantri jan arogya yojana) के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। करंडा, देवकली और कासिमाबाद में सोमवार को कैंप लगाकर लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। बताया गया कि इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक मुफ्त सुविधा मिलेगी।

करंडा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (pradhan mantri jan arogya yojana) के तहत सिकंदरपुर में कैंप लगाकर लाभार्थियों में कार्ड वितरित किया गया। सीएचसी प्रभारी डा. अभिनव सिंह की देखरेख में कार्यक्रम हुआ। 

देवकली में प्राथमिक स्वास्थय केंद्र देवकली की ओर से 125 लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि अन्त्योदय कार्ड धारक जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे ब्लाक या अपने गांव के कोटेदार से मिलकर अपना कार्ड बनवा लें। 

एडीओ पंचायत गुलाब चंद्र पांडेय ने कहा कि आयुष्मान कार्ड गांव में रहने वाले परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। केंद्र के प्रभारी डा. एसके सरोज, नोडल अधिकारी प्रदीप सिंह, आशुतोष तिवारी, डा. प्रवीण मिश्रा, उदयभान सिंह, सेराज अहमद, अभिषेक कुमार आदि थे। 

कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता ने 125 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। अधीक्षक डा. राजेश कुमार, बीसीपीएम शमा खान, देवनरायन, रजनीश सिंह, जितेंद्र पांडेय, चंद्रमा कुमार व भास्कर आदि थे।

'