Today Breaking News

बनारस में रात में भूत का वीडियो बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, राहगीरों ने की पिटाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. यूट्यूब जैसे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर आज कल प्रैंक (मजाक) करने का काफी चलन चला है। इस चक्कर में कई बार वीडियो बनाने वाला शख्स मुश्किल में भी पड़ जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भरे पड़े हैं जिसमें प्रैंक वीडियो बना रहे युवक की पिटाई तक हो गई है। कुछ इसी प्रकार का मामला वाराणसी में भी सामने आया है।

बनारस के चितईपुर थाना क्षेत्र के करौंदी आईटीआई के समीप शनिवार रात एक युवक को यूट्यूब पर भूत का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। रास्ते से गुजर रहे दो युवकों ने यूट्यूबर की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने रविवार सुबह समझौता कर लिया।

चितईपुर एसओ मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि रात के समय आईटीआई करौंदी के पास सड़क पर खड़े होकर एक युवक भूत का वेश धारण कर राहगीरों को डरा रहा था, और सामने यह पूरा दृश्य कैमरे में रिकार्ड हो रहा था। थोड़ी देर बाद दो युवक उसी रास्ते से गुजर रहे थे। अचानक यूट्यूबर उनके सामने कूद गया। यह देख दोनों युवक पहले तो डर गए लेकिन कुछ देर बाद मामला समझ आते ही यूट्यूबर की पिटाई कर दी।

पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

युवकों के अनुसार रात में अचानक इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए। दोनों युवकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया। बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

 
 '