Today Breaking News

रेवतीपुर में तेजी से फैल रहा वायरल फीवर - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम हो रहे बदलाव से इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सर्दी, जुकाम, बुखार, खुजली, खांसी के मरीज चिकित्सालय पहुच रहे हैं। छोटे बच्चे ज्यादा परेशान हैं। लगभग प्रत्येक घरों एक व्यक्ति वायरल फीवर से पीड़ित है। 

मेडिकल स्टोरों पर भी लोगों की भीड़ दिख रही है। चिकित्सकों का कहना है कि यह मौसम में बदलाव का असर है। जहां पहले मरीजों की संख्या कम थी, वहीं दोगुना बढ़ोत्तरी हो गई है। 

रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अनिल कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव हो रहा है। बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। इसके चलते वायरल फीवर बढ़ गया है। बारिश में भींगने से बचें। रात में कूलर का इस्तेमाल न करें। पानी को घरों में इकट्ठा न होने दें। बुखार आने व अन्य परेशानियों में चिकित्सक से संपर्क करें।


'