Today Breaking News

Ghazipur News : सेवानिवृत्त सैनिक सहित 2 की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां अंतर्गत भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में करेंट से अवकाश प्राप्त सेना के जवान सहित दो की मौत हो गई। सेवानिवृत्त जवान राजनाथ यादव कुडिला तथा अभय तिवारी लालापुर के रहने वाले थे।

राजनाथ यादव नवनिर्मित भवन में खराब तार को ठीक करा रहे थे। इस दौरान तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। इससे उनके शरीर में करेंट दौड़ गया और वह वहीं लुढ़क गए। जब तक लोग अस्पताल ले जाते उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। उधर, अभय तिवारी इन्वर्टर में लाइन न पहुंचने की जानकारी पर इसे रात में ठीक करने लगे। इस दौरान निकाले गए प्लग को लगाते समय वह बिजली की चपेट में आ गए। शरीर में करेंट दौड़ते ही वह वहीं गिर पड़े। उन्हें लाइट दिखा रहा परिवार का बच्चा चीखने-चिल्लाने लगा। 

चीख-पुकार सुनकर लोग आनन-फानन पहुंचे और तार काटकर उसे अलग किए। इसके बाद लोग अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद स्वजन में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घर के कमाऊ सदस्य थे अभय अभय तिवारी दो भाइयों में बड़े थे, उनकी दो बहनें भी हैं। 

अभी इनकी शादी नहीं हुई थी। अभव की मौत से माता व पिता अनिल का रो रोकर बुरा हाल है। अभय पुणे में प्राइवेट नौकरी करते थे। वे एक माह पहले पुणे से घर आए थे। अभी दो दिन पहले ही वही तार ठीक करते समय इनके छोटे भाई को भी विद्युत करेंट का झटका लगा था। जो बाल-बाल बच गए।

तीन पीढि़यों का है देश सेवा से नाता

मौत से राजनाथ यादव की पत्नी जगवति देवी का बुरा हाल रहा। इस परिवार तीन पुश्त से सेना में रहकर देश की सेवा कर रहा है। राजनाथ के पिता स्व. बाढू सिंह यादव आर्मी में रहकर 1965 व 1971 के युद्ध में भी लड़ाई लड़कर सेवानिवृत हुए थे। इनके बड़े पुत्र राजनाथ यादव कुमायूं रेजीमेंट में सूबेदार पद से 2017 में सेवानिवृत्त हैं। दूसरे पुत्र अशोक यादव भी 2010 में आर्मी में हेडक्वार्टर जालंधर में तैनात हैं। इनके छोटे भाई रामजन्म यादव भी आर्मी के असम में 2004-05 से तैनात हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

'