Today Breaking News

UPTET 2021 Online Registration: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए आखिरी दिन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UPTET 2021 Online Registration: अगर आप यूपी टीईटी (UPTET) परीक्षा के तैयारी मे जुटे हैं और इस वर्ष आयोजित की जाने वाले टेस्ट के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें क्योंकि यूपीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए आज, 25 अक्टूबर 2021 को आखिरी दिन है। 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2021 यानि यूपीटीईटी (UPTET) 2021 के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज कार्यालय रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद कर दी जाएगी। हालांकि, जो उम्मीदवार आज पंजीकरण कर लेंगे उनके पास परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करने का कल, 26 अक्टूबर तक समय होगा। इसके बाद उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2021 तक अपना आवेदन पूर्ण कर पाएंगे और इसका प्रिंट ले पाएंगे।

ऐसे करें यूपी टीईटी (UPTET) रजिस्ट्रेशन और जानें शुल्क

यूपी एग्जाम रेगुलेट्री अथॉरिटी ने यूपीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो 7 अक्टूबर को ओपेन की थी। आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। 

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीटीईटी 2021 अप्लीकेशन के दौरान उन्हें 600 रुपये का शुल्क सिर्फ पेपर 1 के लिए और दोनो पेपरों के लिए कुल 1200 रुपये का शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान वे अप्लीकेशन प्रॉसेस के दौरान ऑनलाइन माध्यमों से कर पाएंगे। हालांकि, राज्य के एससी, एसटी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये (दोनो पेपर के लिए 800 रुपये) है। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये एक पेपर के लिए और 200 रुपये दोनो पेपरों के लिए है।

दोनो पेपरों के लिए सबमिट करें एक ही आवेदन

यूपीटीईटी 2021 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे सभी उम्मीदवार जो कि दोनो ही स्तरों यानि प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें एक ही आवेदन करना होगा, न कि दो अलग-अलग आवेदन। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ही एक पेपर या दोनो पेपर में सम्मिलित होने के लिए विकल्प चुनने का अवसर दिया जाएगा। इसी के अनुसार उम्मीदवारों को शुल्क (एक पेपर या दोनो पेपर) देना होगा।

इस लिंक से करें यूपीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन

इस लिंक से देखें यूपीटीईटी 2021 अधिसूचना

 
 '