Today Breaking News

डेहमा गांव में कुश्ती प्रतियोगिता में बराबरी पर छूटी करमपुर और हरियाणा के पहलवानों की कुश्ती - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के पतार के डेहमा गांव में कुश्ती प्रतियोगिता में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व हरियाणा प्रांत के पहलवानों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। सबसे रोमांचकारी कुश्ती सुमित पहलवान हरियाणा व उदय वीर पहलवान करमपुर गाजीपुर के बीच की रही। दोनों पहलवानों की जबरदस्त पहलवानी के चलते अंत तक निर्णय नहीं हो पाया। दोनों पहलवानों के बीच कुश्ती बराबर पर छूटी।

गुरुवार को कुश्ती के दौरान 50 से अधिक जोड़ों ने जोर आजमाइश की। पहली कुश्ती दीपू पहलवान डेहमा गाज़ीपुर व अभिषेक पियरिया बलिया के बीच हुई। जहां गाजीपुर के पहलवान ने बलिया पहलवान को चित कर दिया। संतोष पहलवान वाराणसी व गोविंद पहलवान बलिया के बीच पहलवानी बराबरी पर रही। सोनू सैयद राजा व विपुल गाजीपुर, दिलीप चंदौली संजय बलिया, अंगद बैरन व शिवम वाराणसी, कमलेश बसंतपुर व हरिहर पहलवान गाजीपुर के बीच में कमलेश बसंतपुर ने बाजी मारी, आलोक भैरव व अंतू अख्तियारपुर बलिया के बीच की कुश्ती में आलोक ने बाजी मारी। पूर्व प्रधान लालजी यादव ने डेहमा गांव में कुश्ती का आयोजन कराया। इसमें जनपद सहित आसपास के जनपदों, वाराणसी मंडल व हरियाणा के पहलवानों ने भाग लिया।

'