Today Breaking News

गोरखपुर रूट पर 16 से 24 तक निरस्त रहेंगी 11 ट्रेनें, जाने क्या है कारण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेंडी रेलखंड पर दोहरीकरण से संबंधित कार्य चल रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार स‍िंह के अनुसार 16 से 24 नवंबर तक रेल लाइनों का नान इंटरलाकिंग होगा। इस दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें गोरखपुर-दिल्ली सहित 11 स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलेंगी। गोरखपुर-मैलानी स्पेशल गोमतीनगर से ही चलाई जाएगी।

निरस्त होने वाली ट्रेनें

21 नवंबर को चलने वाली 05195 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल।

22 नवंबर को चलने वाली 05196 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल।

16 नवंबर को 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित स्पेशल।

17 से 24 नवंबर तक 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा।

20 से 24 नवंबर तक 05086/05085 लखनऊ-मैलानी-लखनऊ।

20 से 24 नवंबर तक 05088/05087 लखनऊ-मैलानी-लखनऊ।

20 से 24 नवंबर तक 05490/05489 लखनऊ-मैलानी-लखनऊ।

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

18 नवंबर को चलने वाली 05621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते।

19 नवंबर को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते।

19 नवंबर को चलने वाली 04698 जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते।

21 नवंबर को चलने वाली 05252 जलंधर सिटी-दरभंगा स्पेशल रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते। - 18, 20 एवं 22 नवंबर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते।

21 नवंबर को चलने वाली 04697 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते।

21 नवंबर को चलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते।

21 एवं 23 नवंबर को चलने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते।

20 एवं 22 नवंबर को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल रोजा-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते।

रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेन

20 से 24 नवंबर तक चलने वाली 05009 गोरखपुर- मैलानी गोमतीनगर में ही रुक जाएगी।

21 से 25 नवंबर तक 05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर से ही चलाई जाएगी।

दस द‍िसंबर को गोरखपुर से चलेगी दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन

दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और पर्यटक स्थलों की यात्रा करने की इच्छा रखने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। इंडियन रेलवे कैटर‍िंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने दस दिसंबर को गोरखपुर जंक्शन से दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 12 रात और 13 दिन की यात्रा पूरी कर 22 दिसंबर को वापस आ जाएगी।

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार टूर पैकेज का प्रति व्यक्ति किराया 12285 रुपये निर्धारित है। ट्रेन से रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मंदिर), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर) कोवलम बीच, तिरुवनंतपुरम (पद्मनाभम् मंदिर) कन्याकुमारी, तिरुचुरापल्ली (रंगनाथ स्वामी मंदिर), तिरुपति में श्री पद्मावती मन्दिर, श्री कपिलेश्वर स्वामी मन्दिर, इस्कॉन मन्दिर, श्री कालाहस्ती मन्दिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन) की यात्रा कराई जाएगी। ट्रेन में गोरखपुर के अलावा देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी में बैठने की सुविधा मिलेगी। नाश्ता और दोपहर व रात का भोजन शाकाहारी होगा। धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था रहेगी। स्थानीय यात्राएं बसों से पूरी कराई जाएंगी। टिकटों की बुक‍िंंग शुरू हो गई है।

'