Today Breaking News

केंद्र सरकार की इस स्कीम में पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये, आप भी ले सकते फायदा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अगर आप सरकारी स्कीम में पैसा लगाना जा रहे हैं तो यह प्लान में लगाइए मोदी सरकार की एक ऐसी स्कीम बताएंगे जिसमें पति-पत्नी दोनों कमाई कर सकते हैं. इस दिन से पति पत्नी दोनों को मोदी सरकार महीने ₹10000 देती है सरकारी योजना का नाम अटल पेंशन योजना है.

ऐसे देती है सरकार पेंशन

मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना सबसे लोकप्रिय स्कीम बन गई है. जिसमें आपको हर महीने हजार रुपए से लेकर ₹5000 तक के पैसे मिलते हैं. अगर आप इस गेम में पति-पत्नी दोनों आवेदन करते हैं. तो दोनों को हर महीने ₹10000 तक की पेंशन मिलेगी पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण मुद्दा भी पति-पत्नी दोनों आवेदन करें तो हर महीने ₹5000 तक की राशि पेंशन के रूप में मिल सकती है.

सिर्फ देने होंगे ₹210 रुपए

अगर किसी भी कारण आपकी मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है तो तो अटल पेंशन योजना के मुताबिक आपका पेंशन आपकी पत्नी को दिया जाएगा। अगर किसी कारणवश पति-पत्नी दोनों का मृत्यु हो जाता है तो अटल पेंशन योजना के मुताबिक नामांकित हुए नागरिक को एक पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

अटल पेंशन योजना की कुछ खास बातें

~इसमें आप 1 महीने 3 महीने और 6 महीने का निवेश का प्लान कर सकते हैं.

~इस योजना में आपको 42 उम्र तक निवेश करना होगा,

~42 साल की उम्र तक आपका निवेश 1.04 लाख होगा,

~60 साल के बाद आपको हर महीने ₹5000 तक की पेंशन मिल मिलेगी।

~एक सदस्य के नाम पर आपका एक ही खाता खुल सकता है.

~आप भी स्कीम का लाभ बैंक के जरिए ले सकते हैं.

~इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है.

~शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी.

'