Today Breaking News

गाजीपुर जिला जेल से खाली हाथ लौटे DM और SP, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान बैकरों की तलाशी ली। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। बंदियों-कैदियों से बातचीत करते हुए जेल की व्यवस्थाओं को देखा।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह आज दिन में करीब 11 बजे जिले जेल पहुंचे। अधिकारियों के पहुंचते ही जेल अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। डीएम-एसपी ने सभी बैरकों की सघन तलाशी ली। इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु न मिलने से जेल अधिकारियो ने राहत की साथ ली। 

अधिकारियों ने कैदियों और बंदियों स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए जेल की व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत किया। महिला बैरकों का जायजा लेते हुए महिला बंदियों-कैदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद भोजनायल की व्यवस्था को देखा। गुणवत्ता चेक करते हुए संबंधितों को दिशा निर्देश दिया। जिला अस्पताल में मौजूद सुविधाओं और दवाओं की जानकारी ली। निरीक्षण कर अधिकारियों के लौटने के बाद जेल अधिकारियों ने राहत की सास ली।



'