Today Breaking News

23 दिन में 96 हजार रेल यात्री बिना टिकट धराए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल की टीम ने 23 दिन अभियान चलाकर 96 हजार यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा। इनसे पांच करोड़ 51 लाख 58 हजार का जुर्माना वसूल किया गया।

पूर्व मध्य रेल के दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल द्वारा बिना टिकट, उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बिना टिकट व उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को दंडित किया जा सके। एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्देश दिया कि बिना टिकट अथवा बिना अधिकार पत्र के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखें और दंडित करें। टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में अधिकारियों की टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस माह चले अभियान में 96 हजार लोगों को बिना टिकट पकड़ा और पांच करोड़ 51 लाख 58 हजार जुर्माना वसूल किया गया।

बिना टिकट यात्रियों की धर-पकड़ के लिए यह अभियान जारी रहेगा। पूर्व मध्य रेल की यह अपील है कि टिकट लेकर ही ट्रेनों में यात्रा करें।- राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन

'