Today Breaking News

गाजीपुर जिले के 17541 पशुपालकों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अब पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट योजना से जोड़ा जाएगा। गाजीपुर जिले में 17541 पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य रखा गया है। किसान क्रेडिट 1.60 लाख से तीन लाख तक की सीमा तक बनवाए जा सकेंगे।

पशुपालन विभाग ने पशु पालकों को इस योजना से जोड़ने की पहल शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग की ओर से 15 नवंबर से शुरू विशेष अभियान 15 फरवरी 2022 तक चलाया जाएगा।

विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस अभियान में पशुपालन घटक से संबंधित गोवंशीय, सूकर, बकरी, महिष वंशीय, कुक्कुट एवं अन्य पशु पालन करने वाले पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कर उनकी जीवन शैली में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। 

1.60 लाख तक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार की धरोहर अथवा प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं के नवीनतम मूल्यांकन के आधार पर होगा। इसका मुख्य उद्देश्य पशु पालकों की आमदनी में बढ़ोत्तरी करके उनके जीवन स्तर को उपर उठाना है। ताकि वे समय से अपने पशुओं को चारा, दाना, उपचार एवं पशु बीमा करा सकें।

'