Today Breaking News

फिर सस्ता हुआ सरिया, यहाँ जाने आज का ताजा रेट, सीमेंट का दाम भी गिरा - Saria Price Today

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. Saria Price Today : अगर आप घर बनाना चाहते हैं तो उसकी प्लानिंग कर सकते है। पिछले दिनों लगातार नए-नए रिकार्ड बना चुके सरिया के दाम अब घटने लगे हैं। दस दिनों में ही सरिया ( Saria) की कीमतों में सात हजार रुपये प्रति टन तक की कमी आई है। कोयले की मार के कारण लगातार बढ़ रही सरिया की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है। 

Saria Price Today

कोयले की कीमत 18 हजार रुपये टन से घटकर 12 हजार रुपये प्रति टन हो गई है। इसके चलते इन दिनों फैक्ट्रियों में सरिया 57 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर आ गया है। सरिया की कीमतों में गिरावट का यह रुख काफी समय बाद आ रहा है।

नवंबर के पहले सरिया 65 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर पहुंच गया था। अभी फैक्ट्रियों में सरिया 57 हजार रुपये प्रति टन और रिटेल में 60 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है। बताया जा रहा है कि कीमतों में आई तेजी की वजह से बाजार में मांग बिल्कुल कमजोर हो गई है। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आ सकती है।

इस्पात (कीमत प्रति टन रुपये में )-सितंबर माह-अक्टूबर माह शुरुआत-अब

  • सरिया -55,000 -62,500-65,000
  • बड़े ब्रांड -60,000 -65,000 -70,000 से 78,000
  • इस्पात (कीमत प्रति क्विंटल रुपये में )-सितंबर माह-अक्टूबर माह की शुरुआत-अब
  • सरिया -5,500 -6,250 -6,500
  • ब्रांडेड -6,000 -6,500 -7,000 से 7,800

स्पंज आयरन भी टूटा

कोयले की कीमत कम होने का असर सरिया और स्पंज आयरन की कीमत पर पड़ा है। स्पंज आयरन इन दिनों 35 हजार रुपये टन से घटकर 30 हजार रुपये प्रति टन हो गया है। उद्योगपतियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आ सकती है।

उत्पाद 60 फीसद

इन दिनों कोयले व स्पंज आयरन की कीमतों में गिरावट आ रही है। इसके प्रभाव से उत्पादन में भी बढ़ोतरी हो रही है। इन दिनों री-रोलिंग मिलों का उत्पादन भी 60 फीसद हो गया है।

सीमेंट भी 370 रुपये प्रति बोरी

सीमेंट की कीमतों में भी गिरावट है और बाजार में मांग न होने के कारण सीमेंट इन दिनों 370 से 375 रुपये प्रति बोरी बिक रहा है।

'