Today Breaking News

सेना के जवान को दी गई श्रद्धांजलि, हुआ अंतिम संस्कार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुर्घटना में घायल क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात जवान का पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात घर पहुंच गया था। मंगलवार की सुबह 39 जीटीसी गोरखा रेजीमेंट वाराणसी से आए हुए जवानों ने श्रद्धांजलि दी। इधर पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर जमानिया लाया गया।

मालूम हो कि शाहपुर गांव निवासी आर्मी में हवलदार मुक्खन सिंह यादव (44) जम्मू कश्मीर बार्डर पर 635 साटा बीटी यूनिट पुंछ रजौरी में तैनात थे। वह बीते सात नवंबर को छुट्टी लेकर परिवार के साथ प्रयागराज से घर आ रहे थे। वाराणसी कैंट बस स्टैंड पर बस से सामान उतारते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

घायलावस्था में इलाज के लिए उन्हें तत्काल मिलिट्री हास्पिटल गोरखा रेजीमेंट वाराणसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। हालत में सुधार नहीं होने पर 12 नवंबर को सेना के कमांड हास्पिटल लखनऊ लाया गया था। जहां इलाज के दौरान 14 नवंबर को उनकी मौत हो गई थी। देर शाम शव पैतृक गांव पहुंचते कोहराम मच गया। 

जवान के अंतिम यात्रा में पूर्व डीआईजी स्टांप ओम प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जमानिया संतोष कुशवाहा, जमानिया विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, सपा मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर अजय यादव, ग्राम प्रधान फुली डॉ श्याम नारायण सिंह, पूर्व प्रधान फुली प्रतिनिधि विजय यादव, पूर्व प्रधान मनोज यादव, पूर्व सैनिक वेलफेयर संघ के राजकुमार गुप्ता आदि लोग शामिल थे।

'