Today Breaking News

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का चरणवार केंद्र जारी, यहां करें चेक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन संख्या के अनुसार चरणवार परीक्षा केद्रों की सूची जारी कर दी है. अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इसे चेक कर सकते हैं. पुलिस भर्ती बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी कर चुका है.  एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 नवबंर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वबेसाइट uppbpb.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

कुल 9534 रिक्त पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सब इंस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर के 484 और फायर ऑफिसर के 23 पद शामिल हैं. करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज परीक्षा के बाद किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.  इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया  1 अप्रैल 2021 शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दिया गया था.

तीन चरणों में होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन 3 चरणों में किया जाएगा. पहले चरण की परीक्षा 12 से 17 नवंबर 2021 तक और दूसरे चरण 20 से 25 नवंबर 2021 होगी. वहीं परीक्षा का तीसरा चरण 27 नवंबर से 2 दिसबंर 2021 तक होगा. परीक्षा प्रदेश के 15 जिलों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा तीन पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी पाली में 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरी पाली में शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी.

अभर्थी इस लिंक http://uppbpb.gov.in/notice/list1 पर क्लिक कर पहले चरण की परीक्षा के लिए केंद्र और शहर की जानकारी कर सकते हैं. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा केंद्र और शहर की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस http://uppbpb.gov.in/notice/list2  लिंक पर क्लिक करें. तीसरे चरण की परीक्षा के लिए केंद्र और शहर की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस लिंक http://uppbpb.gov.in/notice/list3  पर क्लिक करें.

यहां देखें नोटिफिकेशन


'