Today Breaking News

गाजीपुर के 63889 छात्र-छात्राओं को मिली 2089.89 लाख छात्रवृत्ति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश के 1217631 मेधावी छात्र-छत्राओं को 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली किया गया। इस मौके पर प्रदेश के सभी जनपद एनआईसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे। 

वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत पूर्व दशम एवं दशमोत्तर के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के ऑनलाइन हस्तांतरण के मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों से एनआईसी के माध्यम से जुड़कर विभिन्न जनपदों के विद्यार्थियों से संवाद भी किया।

गुरुवार जनपद गाजीपुर के 63889 छात्र-छात्राओं को 2089.89 लाख रुपये की छात्रवृत्ति ऑनलाइन विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित की गयी। जनपद गाजीपुर में पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति वितरण कक्षा 9-10 के छात्रो की संख्या-17087 के लाभार्थियों को धनराशि 317.07 लाख, कक्षा 11-12 के 17883 छात्रो को धनराशि 474.86 लाख, डिग्री एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षायें के छात्रो की संख्या-3424 मे धनराशि-355.16 लाख, सामान्य वर्ग के लाभार्थियों जिनका कक्षा 9-10 के छात्रों की संख्या-1630 में धनराशि- 39.77 लाख, 

कक्षा 11-12 द्वारा 1295 छात्रों को धनराशि-38.09 लाख, डिग्री एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षायें- 1415 छात्राओ को धनराशि रूपया-231.61 लाख, अनुसूचित जाति के लाभार्थियो का-कक्षा 9-10 के-8296 छात्रों को धनराशि-196.64 लाख, कक्षा 11-12 को 7517 छात्राओं द्वारा धनराशि- 90.64 लाख, डिग्री एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाएं-3080 छात्राओं को धनराशि-281.40 लाख, अल्पसंख्यक वर्ग के लाभार्थियों को कक्षा 9-10 द्वारा-1376 छात्राओ को धनराशि-31.14 लाख, 

कक्षा 11-12 के 856 छात्राओं को धनराशि- 24.36 लाख एवं डिग्री एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षायें के 30 लाभार्थियों को धनराशि-2.15 लाख छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि खातों में प्रेषित किया गया।

'