Today Breaking News

अनुज ने पूछी अनुपमा से उसकी दिल की बात, नए साल में थामेंगे एक दूसरे का हाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा सीरियल में मालविका अनुज और अनुपमा की शादी कराने की पूरी कोशिश कर रही हैं। आज के एपिसोड में वनराज अनुपमा से कहता है कि वह अनुज से अपने दिल की बात कह दें। वहीं, मालविका अनुपमा और अनुज से कहती हैं कि वह दोनों शादी क्यों नहीं कर लेते हैं। 

अनुपमा और वनराज एक दूसरे से टकराते हैं। दोनों एक दूसरे के अतीत के बारे में बात करते हैं। वनराज कहता है कि अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे से कनेक्टेड हैं। बातचीत के दौरान अनुपमा कहती हैं कि वह भी अनुज से प्यार करती है। वनराज खुश होता है और कहता है कि उसे अनुज के सामने अपने प्यार का इजहार कर देना चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ मालविका के ऊपर चिल्लाने के कारण अनुज काफी दुखी होता है। वह क्रिसमस का तोहफा देकर मालविका को मनाना चाहता है।

घर पर होती है क्रिसमस पार्टी 

मालविका अनुपमा को क्रिसमस पार्टी के लिए बुलाती है। अनुपमा मालविका से कहती है कि उसने कभी भी क्रिसमस पार्टी अटेंड नहीं की है। मालविका अनुपमा को अपनी पहली क्रिसमस पार्टी के बारे में बताते हुए इमोशनल हो जाती हैं। मालविका कहती है कि अनुपमा सभी के लिए गाजर का केक बेक करे। मालिवका अनुज और अनुपमा से पूछते हैं कि दोनों एक दूसरे को प्रपोज क्यों नहीं करते हैं। अनुज अनुपमा से कहती है कि मालविका थोड़ी पागल है।

अनुज ने पूछा अनुपमा से सवाल

अनुपमा शाह परिवार के लिए कैरेट केक बेक करती है। शाह परिवार क्रिसमस ट्री को सजाता है। अनुज इस दौरान किचन में अनुपमा की मदद करता है। अपकमिंग एपिसोड में अनुज अनुपमा से पूछता है कि क्या वह भी उसे प्यार करती है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा आने वाले एपिसोड में अनुज कपाड़िया से शादी करने के लिए तैयार हो जाती हैं। अनुपमा मालविका के सामने शर्त रखती है कि अगर वह अब घर छोड़कर नहीं जाएगी तो वह शादी कर लेगी।

 
 '