Today Breaking News

अनुज संग शादी करने के लिए अनुपमा रखेगी इतनी बड़ी शर्त, दंग रह जाएंगे दोनों

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मालविका के 'अनुपमा' सीरियल में एंट्री होने से शो की कहानी में कई बदलाव देखने को मिले हैं. लेकिन आने वाले एपिसोड में शो में अनुज और अनुपमा की शादी की बात होगी. खास बात कि शो में मालविका अनुपमा के सामने अनुज से शादी की बात कहेगी. इसके बाद अनुपमा मालविका के सामने एक शर्त रखेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मालविका इस शर्त को मानेगी या फिर नहीं.

अनुपमा रखेगी मालविका के सामने शर्त

मालविका अनुज से कहेगी कि 'तुमने अभी तक शादी के लिए अनुपमा को प्रपोज क्यों नहीं किया?' शो में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि काफी सोच विचार के बाद शादी के लिए मालविका के सामने शर्त रखेगी. 

मालविका से मांगेगी वादा

अनुपमा मालविका से कहेगी कि वह उससे वादा करे कि वो कभी भी अपने परिवार को छोड़कर नहीं जाएगी. अगर वो ये वादा करने के लिए तैयार है तो वो अनुज से शादी कर सकती है. मालविका ये शर्त मानेगी या फिर नहीं और अनुज-अनुपमा की शादी होगी या फिर नहीं ये आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.

मालविका अनुज को कहेगी अनुपमा का चमचा

आने वाले एपिसोड में मालविका अनुज को अनुपमा का चमचा कहकर भी बुलाएगी. दरअसल, वनराज और मालविका अनुज के ऑफिस आते हैं. जहां पर उनकी मुलाकात अनुपमा से होती है. इसी दौरान ये चारों आपस में बिजनेस को लेकर बात करते हैं. तभी किसी बात पर अनुज अनुपमा के प्रति अपनी सहमति जताता है. इसी पर मालविका अनुज से कहती है 'तुम अनुपमा की किस बात से असहमत होते हो.' इसके बाद वो अनुज को अनुपमा का चमचा कहकर बुलाती है.

अनुपमा वनराज से कहेगी दिल की बात

इसके बाद अनुपमा और वनराज एक साथ बैठकर बात करेंगे. इसी दौरान अनुपमा अनुज से प्यार करती हैं ये बात कहते-कहते वनराज के सामने रुक जाएगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाला एपिसोड में अनुपमा अपने दिल की बात कह पाएगी वनराज से या फिर अपने दिल का हाल सीधे अनुज से ही कहेगी.

 
 '