Today Breaking News

बेटियों की शादी की पर ओवैसी का विवादित बयान, लड़कियों को लेकर कही आपत्तिजनक बात...

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर अपने ही अंदाज़ में सरकार के साथ विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने शादी की उम्र 18 की बजाए 21 वर्ष किए जाने की कवायद पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि 18 साल में लोग मोदी को वोट दे सकते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते. ओवैसी ने कहा किसेक्सुअल रिलेशनशिप हो सकती है, शादी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि इस्लाम में तो जब तक बेटी राज़ी नहीं होती, शादी नहीं होती. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई देशों में तो 14, 16 की उम्र में ही शादियां हो जाती हैं. यही नहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि बनाओ दो बच्चे का कानून हम देखते हैं.

ओवैसी ने कहा कि मोदी जी ने औरंगज़ेब और शिवाजी का ज़िक्र काशी में किया. उन्होंने बार बार ज़ोर देकर कहा कि शिवाजी मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे. अपने ही अंदाज़ में ओवैसी ने कहा कि हम वज़ीरे आज़म से पूछना चाहते हैं. क्या ज्ञानव्यापी मस्जिद को मोदी सरकार ख़ूबसूरत नहीं बना सकती. क्या अजमेर की दरगाह को खूबसूरत नहीं बनाया जा सकता. दिल्ली की जामा मस्जिद का पुननिर्माण नहीं कर सकती. मथुरा की मस्जिद को सुधारा नहीं जा सकता.

ओवैसी ने मलियाना हाशिमपुरा कांड का ज़िक्र करते हुए कहा कि आपको सियासी ताक़त बनना पड़ेगा. असदुद्दीन ने कहा कि सपा, बसपा वाले कहेंगे कि शेरवानी पहने लंबे आदमी पर यकीन ना करो, लेकिन मुजफ्फरनगर के फसाद का क्या अखिलेश हिसाब दे पाए. जनता की राजीतिक नब्ज़ टटोलते एआईएमआईएम के मुखिया ने कहा कि मैं कोई शायर नहीं कि आप बस वाह वाह करो. करवट बदलो. आपको अपना नेता पैदा करना पड़ेगा. उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश पर शब्दों का हमला करते हुए कहा कि वो कहते हैं कि हमको वोट दे दो लेकिन जब caa की बात होती है तो बहरे हो जाते हैं.

शायरना अंदाज़ में ओवैसी ने कहा कि तू तीर आजमा हम जिगर आज़माते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं के वोट आ रही हैं मुसलमानों के वोट से नहीं.

ओवैसी ने कहा, ‘सरकार के मंत्री टेनी के घर में एक साजिश रची गई. उनके बेटे ने अपनी गाड़ी से 4 किसानों को रौंद दिया, मगर मोदी टेनी को अपनी कैबिनेट से नहीं हटाते. अगर हटाया, तो यूपी के ब्राह्मण समाज के लोग नाराज हो जाएंगे.

'